AAI ATC Answer Key 2025 जारी PDF में करें डाउनलोड।

AAI ATC Answer Key 2025: Airport Authority of India (AAI) ने JE (Air Traffic Control) के खली पदों को भरने के लिए एग्जाम AAI ATC Exam 2025 लिया था इसकी provisional answer key ऑनलाइन अपनी वेबसाइट पर जारी कर दी है। ये एग्जाम 14 जुलाई 2025 को लिया गया था और इसकी Answer Key आज 16 जुलाई 2025 को AAI ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर डाल दी है।

AAI ATC Answer Key 2025
AAI ATC Answer Key 2025

इस provisional answer key से एग्जाम देने वाले अपने नंबर्स को चेक कर सकते हैं और किसी भी डाउट को क्लियर करने के लिए अगले 2 दिनों में अप्लाई कर सकते हैं। इस पोस्ट में हम AAI ATC Answer Key 2025 को चेक करने के बारे में सारी जानकारी देंगे।

AAI ATC परीक्षा 2025 के बारे में।

  • Name of Exam: AAI Junior Executive (ATC) 2025.
  • Date of Exam: 14 जुलाई 2025.
  • Answer Key Issuance Date: 16 जुलाई 2025.
  • Last Date for Apply for Correction: 18 जुलाई 2025 (रात 11:55 बजे तक)।
  • Official Website: www.aai.aero

AAI ATC Answer Key 2025 – डाउनलोड।

  • AAI की Official Website https://www.aai.aero पर जाएं।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद “Careers” में जाएं।
  • करियर सेक्शन खुल जाने के बाद Recruitment of Junior Executive (ATC) 2025 पर क्लिक करें।
  • इस बाद आपके पास “Answer Key” का लिंक आएगा इस पर क्लिक करें।
  • इससे अगली विंडो में अपने लॉगिन डिटेल्स ID और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें।
  • यहाँ से AAI ATC Answer Key 2025 को PDF डाउनलोड किया जा सकता है।

स्कोर को इस तरह से करें कैलकुलेट?

  • इस एग्जाम में हर सही दिए गए आंसर के लिए +1 अंक।
  • और वही हर गलत आंसर के लिए 0.25 की नेगेटिव मार्किंग होती है।
AAI Provisional Answer Key 2025
AAI Provisional Answer Key 2025

उदाहरण:  अगर किसी ने 100 में से 80 सवाल ही किए हों, जिनमें से 70 सवालों का आंसर सही है और 10 सवालों का आंसर गलत हैं तो उसका स्कोर = (70 × 1) – (10 × 0.25) = 70 – 2.5 = 67.5 अंक होगा।

अगर Provisional Answer Key में गलती हो?

  • अगर किसी को ऐसा लगे की कोई Answer इस Answer Key में गलत है या सही नहीं है, तो वो इसका objection ऑनलाइन कर सकते हैं।
  • ऑब्जेक्शन के लिए भी AAI की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • इसमें objection फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • जिस answer के लिए भी objection किया जा रहा है उसको सही बताने का प्रूफ भी साथ में लगाना पड़ेगा।
  • ऑब्जेक्शन करने के लिए AAI ने Last Date 18 जुलाई 2025 रखी है, इससे पहले ऑब्जेक्शन रेज हो हो सकता है।
  • 18 जुलाई 2025 के बाद ये ऑब्जेक्शन का पोर्टल बंद हो जायेगा।
  • जो भी ऑब्जेक्शन रेज होंगे उनको कंसीडर करने के बाद इस एग्जाम का फाइनल रिजल्ट इसी Answer Key के बेस पर दिया जायेगा।

Final Answer Key और Result कब आएगा?

  • 18 जुलाई 2025 को Objection window बंद हो जाने के बाद, अगर कोई ऑब्जेक्शन हो तो उसको कंसीडर करके अगले 6-7 दिनों में AAI Final Answer Key जारी कर सकता है।
AAI ATC 2025 Final Answer Key and Result
AAI ATC 2025 Final Answer Key and Result
  • फाइनल Answer Key जारी होने के बाद ही फाइनल रिजल्ट आएगा, इसमें भी Final Answer Key आने के बाद 6–7 दिन और लग सकते हैं।

FAQs

Q1. AAI ATC एग्जाम की provisional Answer Key 2025 कब इशू हुई?

उत्तर: 16 जुलाई 2025 को AAI ATC एग्जाम की provisional Answer Key 2025 इशू हुई है।

Q2. AAI ATC एग्जाम की provisional Answer Key 2025 को कैसे डाउनलोड करें?

उत्तर: AAI की Official Website https://www.aai.aero से इस Answer Key को डाउनलोड किया जा सकता है।

Q3. क्या AAI JE (Air Traffic Control) की provisional answer key के लिए objection करने के लिए कोई फीस लगती है?

उत्तर: हाँ, हर एक objection को फाइल करने के लिए लगभग 100–200 रूपए तक की फीस ली जाती है।

Q4. AAI JE (Air Traffic Control) एग्जाम की Final answer key कब आएगी?

उत्तर: 18 जुलाई 2025 को Objection window बंद हो जाने के बाद, अगर कोई ऑब्जेक्शन हो तो उसको कंसीडर करके अगले 6-7 दिनों में AAI Final Answer Key जारी कर सकता है।

निष्कर्ष:

AAI ATC Answer Key 2025: ये provisional Key उन सब उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा मौका है। ये उमीदवार इस आंसर Key से अपनी selection के बारे में जान सकते हैं। Answer Key से अपना स्कोर कैलकुलेट कर सकते हैं कोई डाउट होने पर 18 जुलाई से पहले ऑब्जेक्शन रेज कर सकते हैं। इससे उमीदवार इस एग्जाम में अपनी सिलेक्शन के चांस बढ़ा सकता है। आशा है ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी।

धन्यवाद। 

*************************

1 thought on “AAI ATC Answer Key 2025 जारी PDF में करें डाउनलोड।”

Leave a Comment