GSEB HSC General Supplementary Result 2025: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने 17 July 2025 को Class-12 General Stream Purak Pariksha Result 2025 को अपनी वेबसाइट www.gseb.org पर जारी कर दिया है। जिन विद्यार्थियों ने ये एग्जाम दिया था वो विद्यार्थी अपनी Marksheet PDF में इसी वेबसाइट या फिर www.gsebeservice.com वेबसाइट्स से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

Highlights
- Name of the Board: Gujarat Secondary and Higher Secondary Education Board (GSEB).
- Name of the Exam: HSC (Class 12) General Stream Purak Pariksha.
- Date of Result: 17 जुलाई 2025.
- Official Websites: www.gseb.org and www.gsebeservice.com.
- Pass Percentage: 51.58%.
GSEB Result 2025 को PDF में कैसे डाउनलोड करें?

- GSEB के इस रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए इनकी ऑफिसियल वेबसाइट www.gseb.org को ओपन करें।
- इस वेरबसीते के होमपेज पर दिए गए लिंक “HSC General Stream Purak Pariksha Result 2025” पर क्लिक करें।
- इस लिंक के ओपन होने के बाद आपको आपका 6-digit Seat Number डालना पड़ेगा।
- सीट नंबर के बाद Captcha डालें।
- इसके बाद “Submit” या “Go” पर क्लिक करें।
- यहाँ क्लिक करते ही आपकी Marksheet आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- इसको पीडीऍफ़ में डाउनलोड करके अपने पास सेव भी कर लें जिससे ये बाद में भी आपके काम आ सकती है।
WhatsApp से भी रिजल्ट चेक करें
- इस बार GSEB बोर्ड ने विद्यार्थियों को जल्दी रिजल्ट देखने के लिए WhatsApp के जरिये रिजल्ट के बारे में पता करने की सुविधा भी दी है।
- अगर आप अपना 6 अंकों का Seat Number WhatsApp में टाइप करके 6357300971 नंबर पर भेजते हैं तो थोड़े समय में ही आपका रिजल्ट आपको WhatsApp के ऊपर मिल जायेगा।
Pass Percentage
- इस साल 2025 की GSEB HSC General Stream के इस एग्जाम में टोटल 51.58% विद्यार्थी ही पास हुए हैं।
- और Science Stream के रिजल्ट जो रिजल्ट 12 जुलाई को आया था उसमे 41.56% विद्यार्थी ही पास हुए थे।
- Science Stream के रिजल्ट से ये रिजल्ट अच्छा है।
GSEB SSC Supplementary Result 2025
ऐसा माना जा रहा है की GSEB के द्वारा लिए गए दसवीं के एग्जाम का रिजल्ट भी बोर्ड जल्द ही जारी कर देगा। दसवीं के रिजल्ट के बारे में माना जा रहा है की बोर्ड लगभग 23 जून से 1 जुलाई 2025 के बीच इस रिजल्ट को डिक्लेअर कर सकता है। इस महीने के अंत तक इस रिजल्ट के आने के भी बहुत ज्यादा चांस हैं। इस रिजल्ट को सबसे पहले जानने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
FAQ
Q1. GSEB HSC General Stream Supplementary Result 2025 कब आया?
उत्तर: GSEB HSC General Stream Supplementary Result 2025 का रिजल्ट 17 जुलाई 2025 को सुबह 9 बजे डिक्लेअर किया गया।
Q2. रिजल्ट देखने के लिए क्या जरूरी है?
उत्तर: विद्यार्थियों को GSEB HSC General Stream Supplementary Result 2025 को देखने के लिए सिर्फ 6 अंकों वाला Seat Number चाहिए।
Q3. GSEB HSC General Stream Supplementary Result 2025 कहां से मिल सकता है?
उत्तर: GSEB HSC General Stream Supplementary Result 2025 का रिजल्ट बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट www.gseb.org और www.gsebeservice.com से डाउनलोड किया जा सकता है इसके साथ WhatsApp से 6357300971 नंबर पर अपना सीट नंबर भेज कर से भी रिजल्ट देखा जा सकता है।
Q4. GSEB HSC General Stream Supplementary Result 2025 क्या WhatsApp से भी देखा जा सकता है?
उत्तर: हां, WhatsApp से 6357300971 नंबर पर अपना 6 अंकों का सीट नंबर भेज कर WhatsApp से भी रिजल्ट देखा जा सकता हैं।
निष्कर्ष
जिन भी विद्यार्थियों ने ये Gujarat Board का एग्जाम दिया था, उनके लिए ये ख़ुशी की खबर है की उनका रिजल्ट 17 जुलाई, 2025 सुबह 9 बजे बोर्ड द्वारा डिक्लेअर कर दिया गया है। इस रिजल्ट को विद्यार्थी ऑनलाइन देख सकते हैं और Pdf में डाउनलोड भी कर सकते हैं। ये रिजल्ट ऑनलाइन वेबसाइट के साथ साथ WhatsApp से भी देखा जा सकता है, बस अपना सीट नंबर WhatsApp करो और रिजल्ट आपको WhatsApp से मिल जायेगा।
Other Results:
- AAI ATC Answer Key 2025 यहाँ से करें डाउनलोड।
- HSBTE Result 2025 Declare यहाँ से करें डाउनलोड।
धन्यवाद।
——————