HSBTE Result 2025 Declared – हरियाणा डिप्लोमा छात्रों के लिए खुशखबरी ऐसे चेक करें।

HSBTE Result 2025 Declared: अगर आप भी हरियाणा पॉलिटेक्निक के छात्र हैं, तो आपके लिए एक बड़ी और ख़ुशख़बरी भरी अपडेट है। Haryana State Board of Technical Education (HSBTE) ने May–June 2025 सेमेस्टर की परीक्षाओं का रिजल्ट डिक्लेअर कर दिया है। इस रिजल्ट का लगभग लाखों छात्रों को इंतजार था, लेकिन अब इन छात्रों का ये इंतज़ार ख़तम हो गया।

HSBTE Result 2025 Declared
HSBTE Result 2025 Declared

HSBTE हर साल सिविल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस के डिप्लोमा कोर्स और फार्मेसी के सेमेस्टर के एग्जाम आयोजित करता है। HSBTE ने अब 2025 के इन सभी कोर्सेज और एग्जाम के रिजल्ट एक साथ ऑनलाइन डिक्लेअर कर दिए हैं।

HSBTE Result 2025 Declared

HSBTE का ये 2025 का रिजल्ट छात्र HSBTE की ऑफिशियल वेबसाइट hsbte.org.in पर जाकर देख सकते हैं। रिजल्ट को देखने का पूरा प्रोसेस हम स्टेप बाई स्टेप नीचे बता रहे हैं।

HSBTE रिजल्ट 2025 देखें का प्रोसेस?

  1. रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले HSBTE की ऑफिसियल वेबसाइट hsbte.org.in पर जाएँ।
  2. वेबसाइट की विंडो ओपन होने के बाद Menu > Examination > Result पर क्लिक करें।
  3. यहाँ पर आपको अपना कोर्स के साथ सेमेस्टर सेलेक्ट करना पड़ेगा।
  4. इसके बाद आप के सामने विंडो ओपन होगी इसमें आपको रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालना पड़ेगा।
  5. अपना रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।
  6. इसके बाद आपकी मार्कशीट ओपन हो जाएगी।
  7. अपनी मार्कशीट को PDF फॉर्मेट डाउनलोड करके सेव कर लें।

रिजल्ट में कोई गलती होने पर क्या करें?

यदि किसी भी छात्र को अपनी मार्कशीट में लगता है की इसमें किसी भी प्रकार की गलती है, जैसे हो सकता है किसी के नाम की स्पेलिंग, किसी के नंबर कम हों या किसी सब्जेक्ट से रिलेटेड कोई गलती हो तो वो तुरंत कॉलेज अथॉरिटी या HSBTE की हेल्पलाइन पर संपर्क कर सकता है। नंबर कम होने के केस में छात्र Rechecking या फिर Reappear के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

HSBTE Result 2025 Declared
HSBTE Result 2025 Declared

HSBTE रिजल्ट 2025 की जरूरी बातें:

  • रिजल्ट जारी होने की तरीक: 14 जुलाई 2025।
  • कोर्सेज के नाम: Diploma (सभी ब्रांचेज)।
  • रिजल्ट डाउनलोड करने का फॉर्मेट: पीडीऍफ़ फॉर्मेट।
  • अगला स्टेप: किसी भी गलती के लिए Revaluation/Reappear के लिए फॉर्म जल्दी अप्लाई करें।

HSBTE रिजल्ट 2025 के लिए हमारा सुझाव:

जैसे ही आपको अपना रिजल्ट मिल जाता है इसको उसी टाइम पीडीऍफ़ में डाउनलोड करके अपने पास पीडीऍफ़ में सेव कर लें क्यूंकि इसकी बाद में भी जरुरत पडती रहती है। और अगर किसी को रिजल्ट में कोई गलती या कमी लगे तो वो जल्दी से कॉलेज अथॉरिटी या HSBTE के हेल्पलाइन पर संपर्क कर ले और अगर जरुरी लगे Revaluation/Reappear के लिए अप्लाई कर दें। इसका साथ ही अगर ये जानकारी काम की है तो अपने फ्रेंड के साथ शेयर जरूर कर दें।

धनयबाद।

*******************

2 thoughts on “HSBTE Result 2025 Declared – हरियाणा डिप्लोमा छात्रों के लिए खुशखबरी ऐसे चेक करें।”

Leave a Comment