12,000 की रेंज में तहलका मचा रहे Vivo के ये 5 स्मार्टफोन्स – स्टाइल, बैटरी और कैमरा का धमाकेदार कॉम्बो

Vivo phones under 12000 in India 2025: आज के टाइम में किसी के लिए भी कम बजट में अच्छा स्मार्टफोन परचेस करना आसान नहीं है। जिस भी स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स अच्छी होती हैं उसकी कीमत आम आदमी की बजट में नहीं होती है। Vivo ने कम बजट को ध्यान रखते हुए अपने कुछ शानदार स्मार्टफोन पेश किया हैं जिनको आम आदमी भी कम बजट में खरीद सकता है। आज की इस पोस्ट Vivo phones under 12000 in India 2025 में हम Vivo के ऐसे स्मार्टफोन के बताएँगे जो ₹12,000 से कम कीमत में मिल जाते हैं और इनकी स्पेसिफिकेशन्स भी बहुत अच्छी हैं। आइये जानते हैं इनके बारे में:

Vivo phones under 12000 in India 2025
Vivo phones under 12000 in India 2025

Vivo के स्मार्टफोन्स क्यों लेने चाहिए?

  • वीवो के स्मार्टफोन्स स्टाइलिश डिजाइन और मजबूत क्वालिटी के होते हैं।
  • इन स्मार्टफोन्स का क्लीन Funtouch OS इंटरफेस होता है।
  • वीवो के स्मार्टफोन्स का बैटरी बैकअप जबरदस्त होता है।
  • कैमरा की क्वालिटी भी वीवो के स्मार्टफोन्स में जबरदस्त पायी जाती है।
  • वीवो एक भरोसेमंद ब्रांड बन चूका है।
  • वीवो के स्मार्टफोन्स में कोई प्रॉब्लम आने पर वीवो की तरफ से पूरा सपोर्ट मिलता है
  • वीवो के सर्विस सेंटर भी आसानी से मिल जाते हैं।

Realme 15 Pro 5G: Features, Price, Launch और इसकी खासियत।

Vivo phones under 12000 in India 2025 पूरी लिस्ट और स्पेसिफिकेशन्स।

वीवो के इन स्मार्टफोन्स के बारे में हम नीचे दी गई टेबल में बता रहे हैं। इससे इन स्मार्टफोन्स के बारे में डिटेल्स में समझने में मदद मिलेगी। इस टेबल में हम इन स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले, प्रोसेसर, कैमरा, बैटरी और कीमत के बारे में जानेगे।

मोबाइल का नाम डिस्प्ले प्रोसेसर कैमरा बैटरी कीमत
Vivo Y18 6.56″ HD+ (90Hz) Helio G85 50MP + 0.08MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 5000mAh, 15W ₹7,999 (4GB+64GB), ₹8,999 (4GB+128GB)
Vivo Y02T 6.51″ HD+ MediaTek Helio P35 8MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 5000mAh, 10W ₹ 8,999
Vivo Y02 6.51″ HD+ MediaTek Helio P22 8MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 5000mAh, 10W ₹ 6,999
Vivo Y1s 6.22″ HD+ MediaTek Helio P35 13MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 4030mAh ₹ 8,999
Vivo Y91i 6.22″ HD+ Helio P22 13MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 4030mAh ₹ 7,990
Vivo Y90 6.22″ HD+ Helio A22 8MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 4030mAh ₹ 6,990
Vivo Y01 6.51″ HD+ Helio P35 8MP (रियर), 5MP (फ्रंट) 5000mAh, 10W ₹ 7,999

 

Vivo Y18 – Best Vivo Phone Under 12000

ऊपर दी गयी लिस्ट में Vivo Y18 स्मार्टफोन कम बजट में मिलने वाली बेस्ट ऑप्शन है। वीवो का ये Vivo Y18 स्मार्टफोन 12000 रूपए से कम मिलने वाला एक शानदार स्मार्टफोन हैं, इस स्मार्टफोन में HD+ डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz है, और ये गेमिंग के साथ वीडियो के अनुभव दोनों को बहुत शानदार बनाता है।

Vivo Y18 की मुख्य खूबियाँ:

  • Vivo Y18 में MediaTek Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर है, जो इसकी प्रोसेसिंग को बेस्ट बनता है।
  • ये स्मार्टफोन Android 14 (Funtouch OS 14) पर चलता है, हो की एक अच्छी ऑप्शन है।
  • इस स्मार्टफोन में IP54 रेटिंग के साथ डस्ट और स्प्लैश रेसिस्टेंट मिलता है।
  • Vivo Y18 दो वेरिएंट में मिलता है एक की स्टोरेज कैपेसिटी 64GB और दूसरे की स्टोरेज कैपेसिटी 128GB है।
  • ये स्मार्टफोन फास्ट और स्मूद परफॉर्मेंस देता है।
  • Vivo Y18 की कैमरा क्वालिटी भी शानदार है।
  • इस स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए 15W फास्ट चार्जिंग की ऑप्शन मिलती है।

Vivo Y18 की कुछ कमियां:

  • Vivo Y18 स्मार्टफोन में AMOLED की डिस्प्ले नहीं है।
  • ये स्मार्टफोन 5G को सपोर्ट नहीं करता है।

Tesla India Mumbai Showroom – आने वाले समय की EV सवारी।

कम बजट के लिए Vivo Y02T और Y02

अगर आपका बजट 12000 रूपए से भी कम है, लगभग 9,000 रूपए का ही है और फिर भी आपको एक स्मार्टफोन चाहिए जो सोशल मीडिया, वीडियो कॉल और लाइट गेमिंग इत्यादि के लिए एक अच्छा स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं, तो ऊपर दी गयी लिस्ट में हमने वीवो के दो स्मार्टफोन Vivo Y02T और Vivo Y02 के बारे में बताया है, ये दोनों इस सिचुएशन में अच्छे विकल्प हो सकते हैं।

Vivo Y02T के फीचर्स:

  • Vivo Y02T स्मार्टफोन में MediaTek Helio P35 का प्रोसेसर मिलता है।
  • इस स्मार्टफोन में Android 13 Go एडिशन है।
  • Vivo Y02T में अच्छी फोटो क्वालिटी वाला सिंगल कैमरा सेटअप मिलती है।
  • इस स्मार्टफोन की बैटरी बैकअप बहुत शानदार है।
  • Vivo Y02T का स्लीक और एलिगेंट डिजाइन है।
  • ये स्मार्टफोन डेली के टास्क के लिए परफेक्ट माना गया है।

वीवो के पुराने लेकिन भरोसेमंद मॉडल्स

ऊपर हमने लिस्ट में कुछ पुराने Vivo मॉडल्स के बारे में बताया है जैसे Y1s, Y91i और Y90 जिनकी कीमत आज भी 9,000 रूपए के आसपास ही है। वीवो के स्मार्टफोन बेसिक यूज़ के लिए बहुत अच्छे हैं। जो लोग जैसे मोबाइल पर ज्यादा हैवी काम नहीं करते जैसे बच्चे या बुजुर्ग इनके लिए ये बढ़िया ऑप्शन साबित हो सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

आज की इस पोस्ट Vivo phones under 12000 in India 2025 में हमने वीवो के कुछ ऐसे स्मार्टफोन्स के बारे में बताया जो आपको 12,000 रूपए से कम कीमत मिल सकते हैं। जो लोग महंगे स्मार्टफोन नहीं खरीद सकते उनके लिए हमारी इस पोस्ट में दिए गए वीवो के ये स्मार्टफोन एक अच्छी ऑप्शन हो सकती है। इस लिस्ट में दिए गए वीवो के ये सारे स्मार्टफोन्स 12000 रूपए से कम कीमत मिल जाते हैं और इनके फीचर्स भी अच्छे हैं।

FAQs

Q1: 12,000 रूपए के अंदर Vivo का सबसे अच्छा स्मार्टफोन कौन सा है?
Ans: Vivo Y18 वीवो का इस समय 12000 रूपए से कम कीमत में मिलने वाला एक अच्छा स्मार्टफोन है।

Q2: क्या वीवो का Vivo Y18 स्मार्टफोन 5G सपोर्ट करता है?
Ans: नहीं, वीवो का ये स्मार्टफोन Vivo Y18 5G सपोर्ट नहीं करता ये केवल 4G ही सपोर्ट करता है।

Q3: वीवो के Vivo Y02T और Y02 दोनों में क्या फर्क है?
Ans: वीवो के इन दोनों स्मार्टफोन का प्रोसेसर तो एक ही है, लेकिन Y02T में वीवो ने Android 13 Go Edition दी है और इसके साथ डिजाइन भी थोड़ा नया दिया है।

Q4: वीवो के ये स्मार्टफोन कहाँ से मिल सकते हैं।
Ans: वीवो के ये स्मार्टफोन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से मिल सकते हैं। इनको ऑनलाइन Flipkart, Amazon इत्यादि और ऑफलाइन Vivo स्टोर्स से ख़रीदा जा सकते है।

हमने इस पोस्ट Vivo phones under 12000 in India 2025 में वीवो के 12000 रूपए से कम कीमत में मिलने वाले स्मार्टफोन में अच्छे से समझने की कोसिस की है और आशा है की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो और कोई आपका दोस्त या किसी को भी 12000 रूपए से कम कीमत वाले स्मार्टफोन की जरुरत हो तो उनके साथ ये पोस्ट जरूर शेयर करें, इसी तरह की जानकारी के लिए हमसे जुड़े रहिए ।

धन्यवाद।

**************

Leave a Comment